नगर परिषद एवं जाॅन कमेटी 8 के संयुक्त तत्वावधान में 55 ऑटो टिप्पर चालकों ने निकाली 7 किलोमीटर लंबी कोरोना जन जागरूकता रैली

Dec 8, 2020 - 00:13
 0
नगर परिषद एवं जाॅन कमेटी 8 के संयुक्त तत्वावधान में 55 ऑटो टिप्पर चालकों ने निकाली 7 किलोमीटर लंबी कोरोना जन जागरूकता रैली

भीलवाड़ा,राजस्थान/  राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा :- स्थानीय समाज सेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जन जागरूकता के लिए एक अनूठी वाहन रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक एवं जाॅन कमेटी 8 सदस्य अमित काबरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए नगर परिषद परिसर से एक अनूठी वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधियों, जाॅन कमेटी सदस्यो एवं शहर की स्वच्छता मे लगे 55 वार्डो के ऑटो टिप्पर चालकों को  जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते एवं नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 
नगर परिषद से आरंभ होकर वाहन  रैली राजेंद्र मार्ग रोड, मुरली विलास रोड स्टेशन चौराहा होते हुए गोल प्याऊ चौराहा ,सूचना केंद्र भीमगंज चौकी, बड़ा मंदिर, शहीद चौक, दूधाधारी मंदिर होते हुए सांगानेरी गेट, नेहरू रोड , रोडवेज बस स्टैण्ड , हरीशेवा धर्मशाला, वीर सावरकर चौक, आजाद चौक होकर सूचना कैन्द्र से गाॅधी बाजार होते हुए पुनः  नगर परिषद मे पहुँचकर रैली का समापन किया गया ।  लगभग 7 किलोमीटर लंबी इस वाहन रैली मे सम्मिलित सभी वाहन चालकों द्वारा रास्ते भर मे कोरोना जन जागरूकता के नारे लगाने के साथ ही मास्क का वितरण किया गया और ऑटो टिप्पर मे लगे साऊंड सिस्टम के माध्यम से  कोरोना से सुरक्षा अपनाने के लिए लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने और हाथो को लगातार साबुन से धोने का संदेश देकर जागरूकता प्रदान की गई। 
आयोजन में यातायात प्रभारी मेघना जी त्रिपाठी,  सुमंगल सेवा संस्थान के दिनेश सेन, सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन के हेमंत गर्ग, लायंस क्लब रूबी सचिव डाॅ अनीता आर्य , कुडोज किड्स विद्यालय संचालिका   मधुबाला यादव , जाॅन कमेटी 8 के  सदस्य  एवं  व्याख्याता विजय कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल, जमादार लाल चंद लोट, प्रह्लाद आदीवाल, प्रह्लाद मल्होत्रा , नरेन्द्र लोट , शंकर गौरण के साथ ही अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं, नगर परिषद कर्मचारियों, यातायात विभाग के कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधियों एवं आमजन  द्वारा सहयोग किया गया ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................