मुस्लिम अकलियत जमाअत के पदाधिकारियों की हुई बैठक

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मुस्लिम अकलियत जमाअत के पदाधिकारियों की एक बैठक होम सिग्नल पर स्थित जमाअत खाना में इमामुद्दीन अब्बासी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत कुरआन की तिलावत से शुरू हुई। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार केवल सरपरस्त, पदाधिकारी व सदस्य दल ही बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सभी ने एक राह होकर प्रस्ताव रखा कि मौजूदा कार्यकारिणी का समय कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण तीन वर्ष का और बढ़ा दिया जाए। जिसके तहत कमेटी के जो विकास कार्य लंबित हैं उन्हें पूरा किया जा सके। इस प्रस्ताव को सभी मौजूद सरपरस्त हजरात ने सहमति जताई। इस दौरान इमामुद्दीन बलखी, फखरुद्दीन तेली, हाजी मोहम्मद शाह, मोहम्मद शफी, मुगैर रंगरेज, सय्यद अली, गय्यूर अहमद बलखी, मुबारक अली बन्दूकिया सहित अन्य मौजूद रहे।






