नगर पालिका के स्टोर रूम मे धूल-फांक रही गांधी- नेहरू की प्रतिमा, कस्बेवासियों पुनः लगवाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डीग,भरतपुर,राजस्थान
डीग- (25 अगस्त) डीग कस्बे के नेहरू गांधी पार्क में महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमाओं को पूर्व की तरह लगवाने की मांग को लेकर कस्बेवासियों ने कांग्रेस सेवा दल के नेता मिट्ठू सिंह सांखला के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम हेमंत कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि जनवरी 2018 में असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया था तत्पश्चात पालिका द्वारा खंडित प्रतिमाओं को हटाकर करीब 3 लाख रुपए की लागत से नई प्रतिमाएं खरीदी गई जो नगरपालिका कार्यालय के स्टोर रूम में धूल फांक रही है। लोगों का कहना है की इस बाबत एसडीएम व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को कई बार लिखित में ज्ञापन दिए गए बावजूद इसके आज तक प्रतिमाएं नहीं लगवाई गई है। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मनाई जा रही है गांधी की प्रतिमा ना होने के चलते कस्बेवासी जयंती को समारोह पूर्वक नहीं बना पा रहे हैं। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है वही नवंबर में बाल दिवस आ रहा है इससे पूर्व दोनों महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवाएं जिसके लिए प्लेटफार्म पहले से ही तैयार है। ताकि स्थानीय नागरिक गांधी जयंती व बाल दिवस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मना सकें। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में पार्षद धर्मवीर शर्मा, देवदत्त शर्मा, भगवान सिंह कोली सहित कस्बे के कई प्रमुख लोग शामिल थे।
- संवाददाता- पदम चंद जैन की रिपोर्ट