सतर्क और सजग रहकर ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है -हेमंत कुमार

Aug 26, 2020 - 01:33
 0
सतर्क और सजग रहकर ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है -हेमंत कुमार

डीग,भरतपुर,राजस्थान 
डीग (25अगस्त) -डीग उप खंड में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को रोकने के उद्देश्य से मंगलवार को उपखंड के गांव बरई में कोरोना जन जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम हेमंत कुमार ने डीग उपखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर चिंता जताते हुए लोगो से कहा की इसके प्रति सतर्क और सजग रहकर ओर सरकारी गाइडलाइंस का पालन करके ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उपखंड के गांव बरौली चौथ, दांत लोठी, बेढम और चुल्हेरा गांव में चिकित्सकों और विभागीय अधिकारियों ने  लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उनका कहना था कि जब तक हम सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तब तक हम कोरोनावायरस बीमारी को नहीं हरा सकेंगे। चिकित्सको ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें अपने हाथों को साबुन से बार-बार साफ करना चाहिए और मुंह पर हमेशा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। तथा घरों से भी तब  ही निकले जब अति आवश्यक हो।

  • संवाददाता- पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow