पलक सोनी एवं ओजस्वी दत्तात्रेय ने निबंध प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अध्यात्म परिवार सूरत (गुजरात) के द्वारा आयोजित भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में कक्षा 06 से कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से आदर्श विद्या मन्दिर, वैर की कक्षा सप्तमी की बहिन पलक सोनी एवं कक्षा दशवीं की बहिन ओजस्वी दत्तात्रेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस निबंध प्रतियोगिता में दोनों बहिनों को दिनांक 16 फरवरी 2025 को हिण्डौन सिटी (करौली) राजस्थान में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा,साथ ही पुरस्कार स्वरूप 10,000-10,000 रुपये की राशि का चेक दोनों बहिनों को प्रदान किया जाएगा।






