माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

शत प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम

Aug 6, 2021 - 01:06
 0
माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान  समारोह का आयोजन पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ी वाल की अध्यक्षता व प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद मित्तल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर व श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराडी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा में उच्चतम 96% अंक प्राप्त छात्रा ऋषिका शर्मा का गुलाल पुष्पमाला ,साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रेणुका चेजारा 93%, पूर्विका सोनी के 91% तेजस्वी जांगिड़ के 91%, भैया रोहित के 89%  मनजीत के 88% ज्योत्सना शर्मा के 86 परसेंट अंक,  खुशी के 87%, प्रियंका के 86% पूजा के 85% ,लोकेश के 85% ,तानिया के 82% ,पलक के 71. 50%, पूजा कनवा के  75 परसेंट  अंक ,अनु के 66 पॉइंट 67% अंक प्राप्त होने पर गुलाल, पुष्पमाला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं द्वारा संस्कार मय शिक्षा पर बल देते हुए विद्या भारती के लक्ष्य को याद दिलाया गया। कार्यक्रम को प्रबंध समिति के व्यवस्थापक एडवोकेट रणवीर सिंह, समाजसेवी व प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण बड़ी वाल ने संबोधित किया। बालिका आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया, श्रीमती मिश्री देवी सत्यनारायण खैराड़ी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रभारी मदन लाल सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राम बल्लभ खराड़ी, मंत्री श्याम लाल सोनी, ललित जोशी, शिशु वाटिका के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा,  आचार्या उमराव चौधरी, सरोज शर्मा ,सुनीता स्वामी, आचार्य मामराज मीणा ,मनीष गोयल सेविका,मंजू देवी सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे। प्रतिभाओं को पुरस्कार व मिठाई समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अरुण कुमार जोशी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र ललित जोशी द्वारा वितरित किए गए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................