डीग गेट तोड़े जाने के विरोध में कस्बेवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) नगर पालिका द्वारा रविवार को तीर्थराज विमल कुंड होते हुए डीग की ओर जाने वाले रास्ते पर बने प्राचीन डीग दरवाजे को जेसीबी की सहायता से नेस्तनाबूद कर अस्तित्व मिटाए जाने से कस्बा वासियों में रोष व्याप्त है जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने पूर्व पालिका उपाध्यक्ष निहाल मीणा के नेतृत्व में कामां एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है|
ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में राजा महाराजाओं द्वारा कामां की सुरक्षा के लिए चारों ओर दरवाजे बनाए गए थे जिनमें से लाल दरवाजा डीग गेट, मथुरा दरवाजा, देवी दरवाजा, दिल्ली दरवाजा, लंका दरवाजा, रामजी दरवाजा प्रमुख थे नगर पालिका वाह पुरातत्व विभाग की लापरवाही व देखरेख के अभाव में यह प्राचीन धरोहर धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होकर अपना अस्तित्व खोते चले गए वर्तमान में कामां कस्बे में ऐतिहासिक लाल दरवाजा ही सही सलामत स्थिति में है इसके अलावा देवी दरवाजा व मथुरा दरवाजा भी क्षतिग्रस्त अवस्था में है| डीग दरवाजे को भी ओवरलोड वाहनों ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसका नगर पालिका द्वारा जीर्णोद्धार करा कर सौंदर्यीकरण किया जा सकता था लेकिन नगरपालिका ने अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर इस गेट को ही नेस्तनाबूद कर इसका अस्तित्व ही मिटा दिया जबकि यह क्षेत्र पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता है ज्ञापन में डीग दरवाजे को तोड़ने वाले नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है |