बसेड़ी विधायक संजय कुमार द्वारा बाबा विशिनीगिरी धाम पर ₹35 लाख के विकास कार्य पूर्ण

बाड़ी, (धौलपुर/ नाहरसिंह मीणा) कैंसर के डॉक्टर के रूप में विख्यात बाबा विशिनीगिरी धाम पर इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खासी सुविधा मिलेगी। बसेड़ी के विधायक संजय कुमार ने मंदिर परिसर में लगभग ₹35 लाख के विकास कार्य पूरे करा दिए हैं।
इन कार्यों में मुख्य रूप से ₹10 लाख की लागत से बना परिक्रमा मार्ग शामिल है, जिससे अब भक्तगण बिना किसी बाधा के आसानी से परिक्रमा कर सकेंगे। इसके अलावा, ₹25 लाख की लागत से एक नया डिप नलकूप भी लगाया गया है, जो मंदिर और आसपास के इलाके में पानी की समस्या को दूर करेगा।
विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विधायक संजय कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यही थी कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग और पानी की व्यवस्था दुरुस्त होने से भक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी।
विधायक ने यह भी जानकारी दी कि मंदिर परिसर में निर्बाध रूप से बिजली पूर्ति हेतु लगभग ₹35 लाख के और विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे कैंसर पीड़ित मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी जिसका तकमीना तैयार करा लिया गया है स्वीकृति के लिए भिजवा दिया है अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय जयपुर से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कार्यों को लगातार जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
वैशाख मेले की धूम: - बाबा विशिनीगिरी धाम राजस्थान ही नहीं, बल्कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और विदेशों तक अपनी महिमा के लिए जाना जाता है। यहां चर्म रोगों और कैंसर जैसी बीमारियों का भभूत से इलाज होने की मान्यता है। इस वर्ष बाबा का वैशाख मास का मेला वैशाख मास की नवमी से शुरू होगा। मंदिर ट्रस्ट मेले की तैयारियां पूरी करने में जुटा हैं।
मंदिर के छिंगा बाबा ने बताया कि बाबा विशिनिगिरि की साल में चार जातें लगती हैं, जिसमें वैशाख की जात प्रमुख है। इस अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार से शुरू होकर शनिवार तक चलने वाले इस मेले के समापन पर कुश्ती दंगल होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
विधायक संजय कुमार के प्रयासों और मंदिर ट्रस्ट की तैयारियों से इस बार बाबा विशिनीगिरी धाम का मेला और भी अधिक सुविधाजनक और भव्य होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस सहयोग की सराहना की है।






