केंद्रीय वन मंत्री ने डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री द्वारा खैरथल में बाबा साहेब अंबेडकर पार्क की घोषणा

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय प्रांगण, खैरथल एवं किशनगढ़ बास में डॉ. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री यादव द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण से हुई। इसके बाद उन्होंने ‘भीम प्रदर्शनी’ का अवलोकन कर बाबा साहेब के आदर्शों और संघर्षों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और समाजसेवा के इस पुनीत कार्य के लिए सराहना भी की।
इस दौरान केंद्रीय वन मंत्री ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा है। लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त उनका महान जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी शिक्षा एवं जीवन के संघर्षों से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब विश्व में मानवता के प्रेरणास्रोत हैं, हम सभी को उनके आदर्शों, विचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का मंत्र दिया था जिसे हमे याद रखना चाहिए। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के प्रसार, सामाजिक भेदभाव के अंत और वंचितों के सशक्तिकरण को समर्पित किया। बाबासाहेब ने न केवल संविधान की रचना की अपितु एक लंबे समय तक करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन आए इसकी व्यवस्था भी की।
केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बाबा साहब के विजन, आदर्शों एवं सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमारी सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ विकास का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शिक्षा एवं सुशासन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, वे बाबा साहब की शिक्षा को समाज के उत्थान का मूल मंत्र मानते हैं। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के भारतीय संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने विभिन्न मतों, विचारधाराओं के बीच संतुलन बनाकर भारत के भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दुनिया का सबसे बड़े लिखित एवं जीवंत दस्तावेज के रूप में संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल में बाबा साहेब अंबेडकर पार्क की घोषणा की। यह पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय का प्रेरणास्त्रोत बनेगा। इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व विधायक मुंडावर मंजीत चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, जाटव समाज अध्यक्ष रामबाबू जाटव, लालाराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक एवं आमजन मौजूद रहे।






