अंबेडकर जयंती व अनावरण कार्यक्रम हुआ आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में दो वर्षों खडी भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री विधायक जोराराम कुमावत, नगर पालिका करकमलों द्वारा कार्यक्रम हुआ, यह कार्यक्रम 14 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया जो कि डा अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हुआ था
कार्यक्रम अंबेडकर के जीवन ओर उसके विचारों के लोगों तक पहुचाना मूर्ति अनावरण सांस्कृतिक कार्यक्रम ओर भाषण कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री विधायक जोराराम कुमावत, शिवराज सिंह बिटिया, नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ईओ मगराज चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज नामा, प्रतिपक्ष नेता अनराज मेवाड़ा, मुकेश खटीक व पार्षद गण उपस्थित रहे लोगों में डॉ बाबासाहेब के प्रति जागरूकता ओर सम्मान बढ़ा जय भीम के नारों से गूंज उठा। रैली में शामिल लोगों नं नीले वस्त्र ओर साफे धारण किए थे






