जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का हुआ सफल आयोजन
एडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

कोटपुतली–बहरोड़ (12 अप्रैल/भारत कुमार शर्मा) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन शनिवार 12 अप्रैल को जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों एवं संबंधितों से बातचीत कर परीक्षा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा समय पर प्रवेश, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक उपचार एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संचालित हो।
- प्रथम पारी में 6 हज़ार 209 और द्वितीय में 6 हज़ार 274 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
प्रथम पारी में कुल 8,088 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, जिनमें से 6,209 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1,879 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में प्रथम पारी में जिले में कुल 76.77% परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की गई।
इसी प्रकार द्वितीय पारी में कुल 8,088 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होना था, जिनमें से 6,274 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1,814 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा में द्वितीय पारी में जिले में कुल 77.57% परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज की गई।






