फेसबुक ने हटाया आशुतोष राणा का शिव तांडव वीडियो, नाराजगी जताते हुए किए सवाल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आपको पता होगा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आशुतोष ने शिव तांडव वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था। 1 मार्च को अपलोड की गई इस वीडियो को फेसबुक में कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। फेसबुक द्वारा शिव तांडव वीडियो डिलीट होने के बाद आशुतोष ने अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिए दिखाई। आशुतोष ने किया ट्वीट कर फेसबुक टीम पर गंभीर आरोप लगाए और लिखा कि, चकित हूं। फेसबुक मेटा टीम ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम्लाइन से हटा दिया है। मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया? मैं नहीं जानता। न उसमें कॉपीराइट इशू है और न ही वॉयलेशन की दिक्कत है। मामला समझ नहीं आ रहा। वीडियो फेसबुक के नियमों के विरुद्ध भी नहीं था। चकित हूँ ! फ़ेसबुक @Meta ने मेरा शिव तांडव वाला विडीओ मेरी FB टाइम्लायन से हटा दिया है ! @metaindia ने ऐसा क्यों किया? ना उसमें कॉपीराइट का इशू है, ना वायलेशन का मामला है और ना ही वो FB के नियमों के विरुद्ध था।@MetaNewsroom @facebookapp— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) March 2, 2022   बता दें कि, आशुतोष ने फेसबुक ऐर मेटा न्युजरूम को टैग किया है लेकिन अभी तक इसपर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। एक्टर ने उम्मीद जताई है कि, शिव तांडव वीडियो हटाने की जानकारी फेसबुक जरूर देगी। फैन्स ने भी आशुतोष के इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, फेसबुक के इन हरकतों से आपको नया-नया वास्ता पड़ा है। आपका उदारवादी होना फेसहुक को पसंद नहीं आ रहा है शायद। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, सेक्यूलरिज्म का तकाजा है सर और कुछ नहीं। अनुगृहीत हूँ सर, सादर प्रणाम हर हर महादेव

Mar 4, 2022 - 05:13
 0
फेसबुक ने हटाया आशुतोष राणा का शिव तांडव वीडियो, नाराजगी जताते हुए किए सवाल
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आपको पता होगा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आशुतोष ने शिव तांडव वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था। 1 मार्च को अपलोड की गई इस वीडियो को फेसबुक में कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। फेसबुक द्वारा शिव तांडव वीडियो डिलीट होने के बाद आशुतोष ने अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिए दिखाई। आशुतोष ने किया ट्वीट कर फेसबुक टीम पर गंभीर आरोप लगाए और लिखा कि, चकित हूं। फेसबुक मेटा टीम ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम्लाइन से हटा दिया है। मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया? मैं नहीं जानता। न उसमें कॉपीराइट इशू है और न ही वॉयलेशन की दिक्कत है। मामला समझ नहीं आ रहा। वीडियो फेसबुक के नियमों के विरुद्ध भी नहीं था।
 
बता दें कि, आशुतोष ने फेसबुक ऐर मेटा न्युजरूम को टैग किया है लेकिन अभी तक इसपर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। एक्टर ने उम्मीद जताई है कि, शिव तांडव वीडियो हटाने की जानकारी फेसबुक जरूर देगी। फैन्स ने भी आशुतोष के इस पोस्ट पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि, फेसबुक के इन हरकतों से आपको नया-नया वास्ता पड़ा है। आपका उदारवादी होना फेसहुक को पसंद नहीं आ रहा है शायद। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, सेक्यूलरिज्म का तकाजा है सर और कुछ नहीं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow