स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय बस स्टैंड की साफ-सफाई

Oct 1, 2023 - 18:25
 0
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय बस स्टैंड की साफ-सफाई

लक्ष्मणगढ़ ( अलवर/कमेलश जैन )स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 सितंबर से दो अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर एक अक्टूबर को सुबह दस बजे से एक घंटे स्वच्छता के लिए नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित एस. एस .बी .प्रशिक्षु महिला कार्मिकअधिकारी-कर्मचारी से लेकर  एवं उनके साथ कस्बे के छोटे-छोटे बच्चों ने केंद्रीय बस स्टैंड पर आज रविवार को श्रमदान किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के दो अक्टूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि है।  स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य विषय कचरा मुक्त भारत है।
इसके तहत गतिविधियों के मुख्य घटक के रूप में उपखंड लक्ष्मणगढ़ के राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड को चुना गया। जिसमें 1 घंटे के श्रमदान के अंदर ही बस स्टैंड के ग्राउंड में पेड़ पौधों की छटाई एवं लेट -बाथ की सफाई कर सभी ने मिलकर श्रमदान किया। मोहित जैन ने बताया कि शहदका मार्ग की भी साफ सफाई की इस मौके पर बच्चों द्वारा सफाई श्रमदान में भागीदारी निभाने पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा बच्चों को चॉकलेट टोफी वितरण की गई ।
एस -एस बी के डीआईजी वंदन सक्सेना ने लोगों को कचरा मुक्त एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................