जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र वैर के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की चुनावी समीक्षा बैठक का आयोजन

Apr 10, 2024 - 07:58
Apr 10, 2024 - 19:25
 0
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र वैर के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की चुनावी समीक्षा बैठक का आयोजन

वैर भरतपुर .....आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण एवं सफल मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्र वैर के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों/ चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की चुनावी समीक्षा बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार वैर में किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर जयनारायण मीणा,पुलिस उपाधीक्षक वृत भुसावर धर्मेंद्र शर्मा एवं बयाना, थाना अधिकारी पुलिस थाना वैर, भुसावर,,हलैना, बयाना, विकास अधिकारी पंचायत समिति वैर भुसावर ,तहसीलदार वैर महेश चंद शर्मा एवं भुसावर , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका वैर पीएस गुर्जर एवं भुसावर व विधानसभा क्षेत्र वैर के समस्त विभागों के अधिकारी एवं चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा किया गया‌। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक व उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा समस्त मतदान केन्द्रो पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, वेवकास्टिंग बूथों पर विद्युत संबंधी सुविधाओं ,होम वोटिंग ,मतदान पर्ची ईपिक कार्ड वितरण, मतदान केदो पर वॉलिंन्टियर ,एएमएम नियुक्त करने ,मतदान केन्द्रों की सिक्योरिटी ऑडिट करने, आदर्श आचार संहिता की पालना करने हेतु निर्देशित किया गया। कानून व्यवस्था के संबंध में वल्नेवल पांकेट्स की विजिट करके भयग्रस्त मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने, क्रिटिकल, संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर फोर्स डिप्लोयमेंट, अवैध शराब ,अवैध हथियारों की धरपकड़ करने ,भयक्रांताओं को पाबंद कर आवश्यक कार्यवाही करने, एफ एसटी,एसएसटी दलों द्वारा जप्ती ,सीजर की कार्यवाही करने एवं प्रत्येक वाहन की सघन चैकिंग करने ,निर्धारित रुट चार्ट अनुसार चैक पोस्टों पर कार्मिकों की नियुक्ति, ईवीएम प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये ।बैठक के दौरान उपखंडाधिकारी सचिन यादव द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने एवं स्वीप गतिविधियां कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किला वैर ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में संवेदनशील मतदान केंद्र 129 ,130 के साथ ही विद्यालय की आईटीसी, व्यावसायिक प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया‌।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow