विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:दहेज व हत्या की धारा में मामला दर्ज
राजगढ़ (अलवर)
पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम थानाराजाजी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि महिला की मृत्यु हो गयी। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना पर शनिवार को डीएसपी मनीषा मीना चिकित्सालय में पहुंचे। वही मृतका के परिजन मौके पर ही गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। जिस पर डीएसपी मनीषा मीना व थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने समझाईश कर उन्हें निष्पक्ष रूप से कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में चौधरी वाली ढाणी मानपुर, सिकराय निवासी मृतका के पिता रामौतार सैनी पुत्र कजोड़मल सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पुत्री मंजू उर्फ मधु सैनी की शादी 5 फरवरी 2017 को हिंदु रीति-रिवाज के साथ ढाणी नीमड़ी वाली, थानाराजाजी निवासी रवि सैनी पुत्र कैलाश चन्द सैनी के साथ सम्पन्न हुई। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास मंजू सैनी, पति रवि सैनी, ससुर कैलाश चन्द सैनी, देवर मनीष कुमार, ननद पूजा देवी व ननदोई दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करने लग गए। रिर्पोट में बताया कि शुरू से ही दहेज की खातिर सभी लोग उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे व जान से मारने की धमकी देते थे। 12 अप्रैल की सांय उसकी पुत्री मंजू उर्फ मधु सैनी को दहेज के खातिर जान से मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो उन्हें उनकी पुत्री मृत अवस्था मे मिली और मुल्जिमान साफ-सफाई कर सबूतों को नष्ट कर रहे थे। पीहर व ससुराल पक्ष में आपसी विवाद को देखते हुए पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने दहेज व हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा मृतका के पिता की सहमति से शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया।
- अनिल गुप्ता