रामगढ़ क्षेत्र में धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती, मंदिरों में हुऐ विभिन्न कार्यक्रम
रामगढ़ (अलवर/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो व कस्बों में भगवान श्रीराम के परम भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव भक्ती और श्रद्धा के साथ मनाया गया ! इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में मनमोहक फूल बंगला और आकर्षक सजावट की गई है वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में हनुमान मंदिर, भुड वाले हनुमान मंदिर व बड़ी बावड़ी वाले रईस हनुमान मंदिर अलवर रोड़ पर हनुमान जी मंदिर सहित जगह - जगह हनुमान मंदिरों और घरों में हनुमान चालीसा, रामायण पाठ व सुंदरकांड और हवन आदि के आयोजन किये गए और उसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं सुबह से ही मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा
हनुमान जी की मूर्ति के दर्शनों के लिए हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा है महिलाएं व पुरुष हनुमान जी के दर्शन कर अपने व परिवार की खुशहाली के मन्नते मांग रहे थे। भंडारे में सेवा महंत सुनील शर्मा योगेश शर्मा दुर्गा प्रसाद शर्मा जतिन अरोडा दीपक अग्रवाल रवि शर्मा विजय शर्मा छोटू खंडेलवाल गौरव खंडेलवाल विपुल मित्तल गौरव सोनी कान्हा सोनी वंश भारद्वाज विजय भारद्वाज नीरू नरूका रवि श्रीवास्तव शंकर श्रीवास्तव विशाल मित्तल प्रमोद मित्तल राकेश मित्तल सहित अनेक सेवादार मौजूद