खैरथल महाविद्यालय में क्लस्टर कैंप का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के मतदाता सूची में पंजीकरण करने हेतु राजकीय महाविद्यालय खैरथल में ईएलसी क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में खैरथल क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ नीतू जेवरिया एवं संकाय सदस्य श्री राजवीर सिंह मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। बी एल ओ सतीश वासु ने निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज पात्रता एवं ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।ईएलसी प्रभारी डॉ दीपक चंदवानी ने कॉलेज की सभी पात्र विद्यार्थियों को निर्वाचक नामावली में आवश्यक रूप से नाम जुड़वाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राज भारत, अभिषेक कौशिक, राजवीर, लक्ष्मण भुरानी, नरेश गुप्ता, विनोद कुमार, नरेश शर्मा, महेश गुप्ता इत्यादि अनेक बीएलओ उपस्थित थे। कॉलेज विद्यार्थियों में मेघा, मलकीत, रजनदीप, विवेक, नीरज, पंकज आदि उपस्थित थे।