कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों का किया सम्मान
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के माताभर रोड़ पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस का रजत उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व कैप्टन रामचंद्र सिंह रहे साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में हवलदार ठाकुर मोहन सिंह, रिटायर्ड सज्जन सिंह, हवलदार बजरंग सिंह कारगिल वार वेटरन, 1965 वार वेटरन सज्जन सिंह, लांस नायक रामस्वरूप विश्नोई सहित सभी को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या किस्मत राठौड़ के आव्हान पर सभी ने वीर शहीदों को मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन करते हुए अंग्रेजी माध्यम के प्रधानचार्य कृष्णा दाधीच ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन मनोज पांडे की वीरता के किस्से सुनाए। इस अवसर पर विद्यार्थियों की कारगिल विजय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे बच्चो ने बहुत ही आकर्षक पोस्टर बना कर अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय निदेशक ने सैनिकों को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर गोपाल वर्मा, डॉ.उमा राठौड़, सुबोध कुदेशिया, वसीम खान, पौरुष राज सिंह राठौड़, पवन वर्मा, पीटीआई ओमपाल, अली असगर, मोहम्मद आमीन, मुकेश सिंह, राजूराम, अंतिमा वर्मा, रिजवाना बेगम, कोमल राठौड़, स्वप्निल शर्मा, निशा चौहान, विकेश राठौड़, विष्णु विश्नोई सहित अन्य उपस्थित रहे।