नगर निगम ने 15 संस्थाओं के खिलाफ की एफआईआर
भरतपुर नगर निगम की ओर से चौराहों एवं ऐतिहासिक स्थालों पर पम्पलेट्स ,पोस्टर, होर्डिंग एवं प्रचार सामग्री अनाधिकृत रूप से लगाने वाले संस्थानों ,व्यक्तियों के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। निगम प्रशासन ने ऐसे 15 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।निगम प्रशासन की ओर से थाना मथुरा गेट में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 297( क) (संपत्ति विरूपण के लिए शास्ति) के तहत एफआईआर दर्ज कराई है ।नगर निगम राजस्व शाखा प्रभारी की ओर से परिवाद पेश किया है। आयुक्त रिछपाल सिंह बुरड़क ने बताया कि अनाधिकृत प्रचार सामग्री लगाने वाले संस्थानों को पूर्व में कई बार मौखिक रूप से समझाया था। लेकिन बार-बार समझाइश के बाद भी प्रचार सामग्री लगाना संस्थाओं की ओर से जारी था ।उन्होंने बताया कि अभी और संस्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।
इनके खिलाफ दर्ज़ कराईं एफआईआर - नगर निगम की ओर से विवेकानंद कांम्पटीशन क्लासेज फ्रंट आंफ एसपी ऑफिस, डाल्टन साइंन्स कैंम्पस जवाहर नगर,राहुल उवार उद्योग नगर ,राम सिंह ज्ञान स्थल एकेडमी, शिखर क्लासेस नियर कलेक्टर रेजिडेंस, छत्रपाल बृज एकेडमी, प्रगति कैमिस्ट्री क्लासेस मल्टीपरपज के पास, मुरारी गैलेक्सी एग्रीकल्चर संस्थान, फ्यूचर टारगेट ट्यूशन क्लासेज नियर कलक्टर कोठी ,कृष्णा गौड ब्रिटिश इंस्टीट्यूट आंफ स्पोकन इंग्लिश,वाईपीएसएम हांम्योपेथिक मेडिकल कॉलेज, नितिन विजय जीजीसीआई टांवर मल्टीपरपज, सहदेव चौधरी कौन्तेय क्लासेज एसपी नगर, हरिओम बघेल सूरजमल एकेडमी एवं पवन सिंह दक्ष कोचिंग एमएसजे ऑपोजिट आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय