नगर पर नजर रखने में नहीं हो पा रहा ‘तीसरी आंख’ का उपयोग: ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे बने मात्र शो पीस, अधिकांश पड़े हैं बंद
तखतगढ़ (बरकत खां ) सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नगर वासियों और पुलिस प्रशासन की मांग पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मात्र शो पीस बनकर रह गए हैं। अधिकांश कैमरे पिछले लम्बे समय से बन्द पड़े हैं। इनकी मरम्मत कराने में सम्बंधित विभाग उदासीन बना हुआ है। ऐसे में शहर में चोरियां एवं कोई बड़ी वारदात होने पर अपराधियों की शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।
नगर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों, प्रमुख स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सर्वे कर सीसीटीवी कैमरे लगावाए थे। हालांकि, चिन्हित किए गए सभी स्थानों पर कैमरे अब तक भी नहीं लग पाए हैं। जिन स्थानों पर कैमरे लगाए गए इनकी मॉनिटरिंग तखतगढ़ पुलिस थाने पर रखी गई, लेकिन अधिकांश कैमरे वर्तमान में खराब पड़े हुए हैं, जिनके लगाने का कोई औचित्य नहीं है। कैमरे बन्द रहने से नगर में कोई भी घटना घटित होने या अपराधिक वारदात होने पर पुलिस को अपराधियों का सुराग लगाने या घटना आदि का पूरा विवरण लेने में इन कैमरों का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद नगर की सुरक्षा को लेकर पालिका प्रशासन सभी कैमरे लगवाने एवं बन्द कैमरों को चालू करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
नगर पालिका द्वारा 32 में से 15 कैमरे बंद पड़े हैं