भिवाड़ी पुलिस का सूचना तंत्र हुआ खोखला साबित: दिल्ली पुलिस की रेड मचा हड़कंप
आतंकी संगठन से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार हथियार चलाने कि ले रहे थे द्रेनिग।
राजस्थान के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस ने कि छापामारी से लोगों में हड़कंप मच गया । दिल्ली पुलिस कि स्पेशल टीम ने भिवाड़ी में छापामारी कर आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया जो हथियार चलाने कि द्रेनिग ले रहे थे । प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गए संदिग्ध भिवाड़ी जिले में हथियार चलाने कि द्रेनिग ले रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया पुलिस ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं कि है
गौरतलब रहे कि दिल्ली पुलिस ने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखंड में एटीएस के साथ मिलकर क ई शहरों में छापामारी की है । ऑपरेशन में अल कायदा से प्रेरित एक माड्यूल अल कायदा इन इंडियन सब काॅनटेनेट का खुलासा हुआ तीन राज्यों में अब तक कुल 14 संदिग्धों को पकड़ा गया है । शुरूआती जांच के मुताबिक इस माड्यूल का संचालन रांची का डाॅ इशतियान कर रहा था वह देश के विभिन्न इलाकों में बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के फिराक में जुटा था माड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर हथियार चलाने कि द्रेनिग भी दी ।
- अनिल गुप्ता