बारूद के ढेर पर बैठा खैरथल : पटाखा कारोबारी पुनः सक्रिय
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल में गत वर्ष अवैध पटाखो के गोदामों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी की गई थी। उन दिनों कई समाचार पत्रों में यह खबर प्रमुखता से छपी थी।उ स कार्यवाही के दौरान शाय़द एकाध गोदाम सीज भी किया गया था ! सूत्रो के अनुसार व्यापारियों ने आवासीय क्षेत्रों में गोदाम बनाकर पटाखो का अवैध भंडारण किया था।
आपको शायद याद हो कि कुछ माह पूर्व स्टेशन रोड़ (अमीर की चक्की के पास) पर आबादी क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से रखे बारूदों में धमाके होने के बाद उस मकान में आग लग गई थी जिससे वो मकान पूरी तरह नष्ट हो गया था और आसपास के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया था! ईश्वर का शुक्र है कि उस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी। मगर वो घटना एक सबक जरूर दे गई कि गैरकानूनी रूप से बारूद अथवा पटाखों का संग्रहण कितना हानिकारक हो सकता है।
बहरहाल अब दिवाली का सीजन आ गया है तो कई लालची लोग फिर से अवैध पटाखों के कारोबार करने की जुगत में जरूर होंगे!! हमारी सभी व्यापारी भाईयों से करबद्ध प्रार्थना है कि यदि कोई भी पटाखों का कारोबार करता है तो निर्धारित कानून एवं नियमों का पालन करते हुए करे। लाइसेंस अथवा भंडारण के जो भी नियम-कायदेभह कानूनन निर्धारित है उनको ध्यान में रखते हुए ही कार्य करे।
इसी के साथ आमजन से भी अपील है कि यदि आपके आसपास आबादी क्षेत्र में कहीं भी बारूद अथवा पटाखों का भंडारण होता दिख रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यदि आप पुलिस अथवा प्रशासन तक नहीं जा पाते तो कृपया हमें सूचना दे ; हम आपकी शिकायत को पुलिस और प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे !!! जिला प्रशासन और पुलिस सदैव आपकी मदद को तैयार हैं, बस आप सहयोग करें।