सूचना केंद्र में निःशुल्क पुस्तकालय का शुभारंभ :प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी पुस्तकें व आधुनिक सुविधाएं

Nov 26, 2024 - 18:38
 0
सूचना केंद्र में निःशुल्क पुस्तकालय का शुभारंभ :प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी पुस्तकें व आधुनिक सुविधाएं

भरतपुर, 26 नवम्बर। शिक्षा को बढ़ावा देने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सूचना केन्द्र में शुरू की गई लाईब्रेरी का संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह पुस्तकालय उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध है। ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर लोग जागरुक है परंतु सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा सकते हैं जिसको लेकर इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, न्यूजपेपर, रेंफरेस पुस्तकें, कानूनी पुस्तक एवं सुजस, प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंधी किताबे छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के साथ उपलब्ध कराई जायेगी।
ज्ञात रहे कि जिला कलक्टर के निर्देशन में सूचना केन्द्र में स्थित लाइब्रेरी को नये सिरे से तैयार कर विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करते हुए शुरू किया गया है। सूचना केन्द्र पुस्तकालय की दुर्लभ पुस्तकों के संरक्षण के लिए जिला कलक्टर डॉ. यादव द्वारा स्वविवेक निधि से 7 शीशे एवं आयरन मेड पुस्तक रैक उपलब्ध करायी गई हैं। जिनमें विषयवार पुस्तकों को सैट करते हुए विद्यार्थियों के लिए अध्ययन हेतु लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जायेगा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी में विभिन्न भाषाओं की सैकड़ों पुस्तकें उपलब्ध हैं जिस व्यक्ति की जिन विषयों में रूचि है, वे उपलब्ध पुस्तकों से जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस लाइब्रेरी में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही इसमें आरओ युक्त पानी, वाई फाई, 20 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, टेबल, कुर्सी, पंखे आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय खुलने का समय कार्यालय दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे रहेगा। पुस्तकें लाइब्रेरी कक्ष में ही पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी, घर ले जाने के लिए उपलब्ध नहीं करायी जायेंगी।
इस अवसर पर मौजूद अभ्यर्थियों एवं आमजन ने निशुल्क लाइब्रेरी संचालन के लिए जिला कलेक्टर व सूचना केन्द्र का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा। लाइब्रेरी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबे उपलब्ध करवाने सहित अलग से शौचालय बनवाने व कंप्यूटर लगवाने कि बात रखी रखी जिस पर कलेक्टर ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, जनसम्पर्क अधिकारी राहुल आसीवाल सहित सूचना केंद्र स्टाफ, विद्यार्थी व आमजन उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................