खैरथल महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया संविधान दिवस
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा संविधान दिवस समिति के संयुक्त तत्वावधान में 'संविधान दिवस' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा तथा जिला कलेक्टरखैरथल-तिजारा की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार युवाओं में सांविधानिक मूल्यों के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम समन्वयक राजवीर मीणा के निर्देशन में स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। तत्पश्चात डॉ. दीपक कुमार ने युवाओं को संविधान के महत्त्व और संविधान में वर्णित मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम, तन्नू ने द्वितीय और बफाना बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूनम ने प्रथम, बबलू ने द्वितीय और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सभी युवाओं को स्वस्थ मतदान की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने युवाओं को समानता, बंधुता और न्याय की अवधारणाओं को व्यवहार में उतारने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में पंकज, विवेक, अंशु, प्रीति, रौनक, पूजा, परवीना, निशा यादव, संजना आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संकाय सदस्य साक्षी जैन और सरस्वती मीणा ने निर्णायक के दायित्व का निर्वहन किया।
उधर,कस्बे के गीता देवी डिग्री महाविद्यालय में NSS के तत्वाधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हरगोविन्द सिंह जी ने की। प्राचार्य महोदय द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर अपने विचार व्यक्त किये।
महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक ओ पी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा वर्तमान भारतीय संविधान की प्रासंगिकता शीर्षक पर निबन्ध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर NSS कार्यक्रम अधिकारी हेमसिंह द्वारा स्वयं सेवक सेविकाओं को संविधान का महत्व एवं विशेषताओं से अवगत कराया।