कस्बे में चोर सक्रिय तीन जगह ताले तोड़कर चोरी का प्रयास, घटना सीसीटीवी मे कैद
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में एक गोदाम सहित दो सूने मकानों के ताला तोड़ चोरी करने का प्रयास किया। गोदाम मालिक अशोक मामोडिया ने बताया कि उनका खाद-बीज का गोदाम है। जोकि पुराना राजगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित है। जिसे वो प्रतिदिन की तरह लॉक करके गए थे। बुधवार को जब सुबह वह गोदाम पर आए तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला सहित दो ताले टूटे हुए थे। सारा सामान अस्त व्यस्त था। जिसकी सूचना पुलिस को देदी। उक्त वारदात के सीसीटीवी में सन्दिग्ध नजर आ रहे है। राजगढ़ कस्बे के माली मौहल्ला निवासी मंजू जैमन ने बताया कि वह किसी कार्य से जयपुर गयी हुई थी। मकान के ताले लगे हुए थे। जिन्हें अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिए एवं घर के अंदर रखे बक्सों के सामान को खंगाला हुआ था। घर के अंदर ही एक बाइक खड़ी हुई थी। जिसे भी चोरी करने का प्रयास किया था। कस्बे के बारलाबास निवासी छगन परेवा ने बताया कि उनके ताऊजी छोटेलाल परेवा के मकान पर ताला लगा हुआ था। वो सब शादी में गए थे। आज सुबह जब उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि ताले टूटे पड़े हुए है। जिस पर जाकर देखा सामान बिखरा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को देदी है। पुलिस ने घटनस्थलों का जायजा ले चोरो की तलाश में जुट गई है।