सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
सकट.कस्बे के पाई गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर मंगलवार को जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान सकट के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया की भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ बलराम सत्संग मंडल बांदीकुई के कलाकार महेश बोहरा ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गिर्राज मेठी ने अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर यह पता है जमाने को,,, सहित भजनों की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कलाकार गिर्राज मेठी व दिनेश गुप्ता ने आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के,, हारे के सहारे आजा तुझे दास पुकारे,,,, सकट के कलाकार बाबू लाल चौबे ने मेरी लाज रखना बजरंग बली जैसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी में बना दिया। इस दौरान भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। वही कार्यक्रम के दौरान मंदिर में हवन-पूजन व सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ भी किए गए। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित राम दरबार, द्वारकाधीश, हनुमान जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बसवा राजगढ़ बांदीकुई अलवर दौसा जयपुर दिल्ली सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं पहुंचे। भजनों संध्या कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा, उमाशंकर मेहरवाल, रामगोपाल गुप्ता, रामावतार गुप्ता, नवीन झालानी, रमेश खटोडिया, हीरालाल सैनी, रमेश भूखमरिया, जगदीश बड़ाया, मोहित मेहरवाल, रविंद्र शाहरा, मोहन रावत, अशोक शर्मा, पवन शर्मा, दिनेश गुप्ता, मुकेश झालानी, सुरेश शेट्टी, महेश, घनश्याम गुप्ता, सत्यनारायण महेश्वरी, मुरारी पांडे, पं रूप किशोर जैमन, मूलचंद चौबे, रतन प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट