बीधोता में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
सकट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल सिद्ध के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर बीधोता गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान सभी तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल सिद्ध एवं कैंप प्रभारी डॉ संजू गुर्जर द्वारा कैंप की विशेष मॉनिटरिंग की गई कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव मीना द्वारा दंत रोग से संबंधित एवं नेत्र सहायक श्यामलाल शर्मा द्वारा आंखों की कैटरेट एवं अन्य समस्याओं से संबंधी सेवाएं प्रदान की गई एवं ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर ( टीवी) महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा टीवी से संबंधित जानकारी देते हुए टीवी रोग के लक्षण जांच एवं उपचार के बारे में बताते हुए कॉन्टेक्ट्स को टीपीटी सीबीएनएएटी जांच रोगियों के बैंक अकाउंट एवं निक्षय पोषण योजना संभल योजना संबंधी सेवाएं बताई खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल सिद्ध द्वारा कैंप का निरीक्षण कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंच जाने हेतु निर्देशित करते हुए बताया की कैंप का मुख्य उद्देश्य ही यह है की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए संस्थागत प्रसव गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच नवजात बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण सभी का आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी आदि बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया होम्योपैथिक विभाग से डॉक्टर राकेश मीणा आयुर्वेदिक विभाग से डॉक्टर रामचरण शर्मा द्वारा सेवाएं दी गई, कैंप में आने वाले सभी रोगियों को लैब से संबंधित जहां हेतु हंस फाउंडेशन से उज्जवल तिवारी एवं हरगोविंद कोहली द्वारा सेवा प्रदान की गई सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संतोष कुमार यादव एवं ममता कुमारी द्वारा टैली कंसल्टेंसी के माध्यम से परामर्श दिलवाया गया एवं भगवती गुप्ता एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण नवजातों का टीकाकरण किया गया कैंप में मौके पर ही रोगियों की शुगर बीपी, एचबी, लिवर संबंधी हृदय संबंधी एवं टीबी की बलगम जांच एवं अन्य सामान्य जांचों को मौके पर ही किया गया कैंप के दौरान उपस्थित आमजन को धूम्रपान , शराब का सेवन नहीं करने गुटका आदि नहीं खाने एवं अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाने गर्भवती महिलाओं को समय पर अपनी जांच करवाने एवं संस्थागत प्रसव करवाने एवं 30 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को अपनी रूटीन जांच एवं बूढ़े बुजुर्गों को अपनी रूटीन जांच सहित स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी गई साथी उपस्थित आमजन को निशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया कैंप में उपस्थित डॉ गौरव बामणावत राकेश कुमार मनीष मीणा, शैलेन्द्र खटाणा, रत्तीराम मीना, मोनु मीना, लेखराज, मलखान मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट