नवीन अनाज मंडी में सात दुकानों के ताले टूटे, लाखों की चोरी ,विधायक राजेंद्र प्रधान ने चोरो को जल्द पकड़ने दिया भरोसा

महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय के मंडावर रोड स्थि नवीन अनाज मंडी में गुरुवार देर रात्रि अज्ञात नकाबपोश चोर सात दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में व्यापारियों ने शुक्रवार कोअनाज मंडी बंद कर विरोध जताया और पुलिस को चोरी की लिखितशिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मंडावर रोड स्थित अनाज मंडी में चोरी की घटना का उस समय पता चला जब उन दुकानो के ऊपर निवास कर रहे व्यापारियों के दरवाजे पर कुंडी लगी मिली जिससे कि व्यापारी बाहर नहीं निकल सके।
जानकारी के अनुसार रामजीलाल कन्हैयालाल, राजेंद्र जैन, दीपक कुमार, हरिप्रसाद, राजेंद्र कुमार, धर्मवीर गुप्ता व व्यापारी अशोक कुमार की दुकानों के ताले तोड़ अज्ञात नकाबपोस चोर करीब 6 लाख रुपए की नगद चोरी कर ले गए। अनाज मंडी में हुई चोरी की घटना को लेकर शुक्रवार को व्यापारी लामबंद हुए और अनाज मंडी बंद कर विरोध जताया।
सूचना पर मौके परपहुंचे डीएसपी रमेश चंद तिवारी व थाना अधिकारी रामचंद्र सैनी ने व्यापारियों चोरी की जानकारी लेकर चोरी के कुलसी को लेकर व्यापारियों को भरोसा दिया कि जल्दी ही अज्ञात चोरों को पकड़ा जाएगा। व्यापारियों ने अनाज मंडी सचिव को भी ज्ञापन सोपा और चौकीदारी को मजबूत किए जाने की मांग रखी।
सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान ने भी व्यापारियों से चर्चा की और चोरी की घटना परदुख जताते हुए व्यापारियों को चोरी का शीघ्र खुलासा कराने का भरोसा दिलाया कि चोरी की घटना की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने वहां मौजूद डीएसपी रमेश चंदतिवारी थाना प्रभारी रामचंद्र सैनी को जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किए जाने के निर्देश दिए। मामले को लेकर विधायक राजेंद्र प्रधान ने दोसा एसपी को पत्र लिखा और विधानसभा क्षेत्र में घटित हो रही चोरी की घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो पुलिस ऐसे प्रयास करें। विधायक राजेंद्र प्रधान ने पुलिस अधिकारियों के साथ अनाज मंडी की सुरक्षा दीवार का भी जायजा लिया और मंडी सचिव को सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।






