पखंड क्षेत्र के अनेकों विद्यालयों में मनाया गया हिंदी दिवस
महुवा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में अनेकों विद्यालयों में हिंदी दिवस मनाया गया पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में शनिवार को विद्यालय की समस्त सैंकड़ों छात्राओं को एकत्रित कर राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। दर्जनों छात्राओं ने हिंदी भाषा व हिंदी दिवस के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय स्टाफ द्वारा भी छात्राओं को हिंदी भाषा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्राचार्य अखिलेश बंसल ने छात्राओं को बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था और इसे मंजूरी मिली थी।इसी के चलते प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है।देश में हिंदी भाषा एक दूसरे को जोड़ने वाली मानी जाती है और इससे राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है।हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा का दुनिया भर में प्रचार-प्रसार करना है इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के ,उमेश सांवरिया, श्याम सुंदर गुर्जर, साधना शर्मा, अमितेश शर्मा, श्रद्धा आर्य, देवीसिंह, विनीत गुप्ता, आशा गुप्ता, हेमलता मीना, दीपलता शर्मा, दीपक मीना, मुनीष शर्मा सहित सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
- अवधेश अवस्थी