दुकान में घुसकर बदमाशों ने नगर पालिका चेयरमैन के भाई को पीटा: जान से मारने की धमकी देकर भागे

डीग के कुम्हेर में नगर पालिका चेयरमैन के भाई और पार्षद के साथ बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। 7 से 8 नकाबपोश बदमाश ने दुकान में घुसते ही गाली-गलौज की, फिर पार्षद, उसके बेटे, भाई और स्टाफ को पीट कर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जितेंद्र अग्रवाल निवासी मैन बाजार कस्बा कुम्हेर ने कुम्हेर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वे नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 के पार्षद है। उनके बड़े भाई कुम्हेर नगर पालिका के चेयरमैन राजीव अग्रवाल है।
रिपोर्ट में जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गणेश गारमेंट्स के नाम से कुम्हेर के मैन बाजार में मेरी कपड़ों की दुकान है। आज शाम करीब 4:30 बजे पर मैं अपनी दुकान पर बैठा था। तभी 6 से 7 नकाबपोश लोग मेरी दुकान पर आए और मेरे व स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे।
कुछ देर बाद उन्होंने मेरे, बेटे और छोटे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में बेटा घायल हो गया। बदमाशों ने दुकान का शीशे का गेट और काउंटर तोड़ दिया। जाते समय बदमाश मेरे बेटे के गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। जाते-जाते वह हम सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
कुम्हेर थाना अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने कहा- घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस का जाब्ता पंहुचा और जांच की। पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दे दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।






