राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी मर्ग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जमा किए जाने का मामला आया सामने

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के वैर क्षेत्र में एक आरोपी व्यक्ति द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी मर्ग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (पीएमआर) जमा किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भरतपुर के संयुक्त निदेशक गौरव कुमार द्वारा जैकेट फर्जीवाड़े को लेकर वैर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि पारो देवी ने राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाए थे।
पारो देवी ने अपने पति किशोरी लाल सैनी की मृत्यु के बाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, जिसमें उन्होंने पीएमआर और मर्ग रिपोर्ट जमा किए थे। बताया गया है कि विभाग को इन दस्तावेजों पर संदेह हुआ और जांच के बाद पता चला कि ये दस्तावेज फर्जी थे। विभाग ने पारो देवी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।






