पैदल जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर : पत्नि की मौत, पति की हालत गंभीर

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में उच्चैन -बयाना वाइपास पर सुबह करीब 5.30 बजे पैदल जा रहे पति-पत्नी को पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर में पत्नि की मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है। उच्चैन -बयाना वाइपास के पास रहने वाले चतर फौजी उम्र 50 साल और उनकी पत्नी वीरवती उम्र 47 साल रोजाना घर से 500 मीटर दूरी पर बने बाडे में मवेशियों का दूध निकाल कर घर लौटते थे।हर रोज की तरह ही पति-पत्नी रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे पैदल ही घर लौट रहे थे। उच्चैन -बयाना वाइपास पर पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार दोनों को जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई ।चतर फौजी और वीरवती कार की टक्कर से उछलकर 15 फीट दूर जाकर गिरे वीरवती की मौके पर ही मौत हो गई ।चतर फौजी गंभीर रूप से धायल हो गया।
आवाज़ सुन कर लोग मौके पर पहुंचे - पुलिस के अनुसार टक्कर की आवाज सुनकर आस -पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे ।आस -पास के लोगों ने सड़क पर पड़े चतर फौजी एवं वीरवती को संभाला। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद परिजन एवं पडौसी दोनों को लेकर सीएसी लेकर पहुंचे। पुलिस ने वीरवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।चतर फौजी की गंभीर हालत होने के कारण भरतपुर रैफर कर दिया। भरतपुर के निजी अस्पताल में चतर फौजी का इलाज चल रहा है। थाना इंचार्ज गिर्राज सिंह ने बताया कि चतर फौजी वन विभाग बयाना रेंज में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है।चतर फौजी शनिवार को घर आया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
सीएससी पर ताला लगा कर किया प्रदर्शन - परिजन एवं लोगों ने बताया कि घायलों को लेकर जब वे उच्चैन सीएससी पर पहुंचे तो वहां घायलों को संभालने के लिए कोई डॉक्टर नहीं मिला। ऐसे में गुस्साए लोगों ने सीएससी पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और सीएससी का ताला खुलवाया।






