ग्राम पंचायत गंधेर में रात्रि चौपाल का आयोजन, 20 परिवादों में से अधिकांश का मौके पर हुआ निस्तारण

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत गंधेर में आज रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। चौपाल में पीडब्ल्यूडी, चंबल परियोजना, नरेगा, सिंचाई विभाग, हैंडपंप खराबी, बंद रास्तों को खुलवाने और आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी शिकायतें मुख्य रूप से सामने आईं।
उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि रात्रि चौपाल में कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकतर परिवाद ग्राम ठिठोड़ा माफी से संबंधित थे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का तुरंत और प्रभावी निस्तारण किया जाए।
इस दौरान एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन बंद होने की शिकायत लेकर पहुंची। जांच करने पर सामने आया कि उनके फिंगरप्रिंट अपडेट नहीं होने के कारण पेंशन बंद हो गई थी। अधिकारियों ने मौके पर ही समस्या का समाधान करते हुए उनकी पेंशन पुनः शुरू कर राहत प्रदान की। ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका त्वरित समाधान कर प्रशासन ने सकारात्मक पहल की। यह रात्रि चौपाल शासन की जन संवाद नीति के अंतर्गत ग्रामीणों से सीधे संवाद और त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई।
कार्यक्रम में तहसीलदार रवि कुमार मीणा, विकास अधिकारी सीता राम मीना, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश खटीक, एवीवीएनएल के एईएन सुरेश कुमार मीणा, ब्लॉक वेटेनरी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैतान सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशिफ इक़बाल, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा, ग्राम विकास अधिकारी सत्य नारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






