पीएम श्री विद्यालय के विधार्थियों में पर्यावरण के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से ग्रीन स्कूल के अन्तर्गत फील्ड विजिट पर शैक्षणिक भ्रमण

वैर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर के विद्यार्थीयों में पर्यावरण के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से ग्रीन स्कूल के अंतर्गत फील्ड विजिट पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर गए । जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के 140 विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जंतर मंतर, हवा महल,आमेर महल जयपुर का भ्रमण किया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर फील्ड विजिट के लिए रवाना किया । विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ परिवेश एवं पर्यावरण के प्रति बेहतर समझ विकसित करने, ज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोग, जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन तथा जैव विविधता और उसकी उपयोगिता के विषय में व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए इस फील्ड विजिट का आयोजन किया गया ।
विद्यार्थियों ने जयपुर मेट्रो के माध्यम से मेट्रो के सफर का आनंद लिया तथा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पैंथर, चीता, क्रोकोडाइल, भालू जैसे जीव जानवरों को देखा वही जंतर मंतर ,हवा महल ,आमेर में ऐतिहासिक धरोहर स्थलों पर कलात्मक नक्काशी तथा सौर वेधशाला से ज्योतिष और सूर्य की गति के संदर्भ में समझ को बेहतर बनाया । विद्यार्थियों ने फील्ड विजिट यात्रा वृतांत में प्राप्त ज्ञान एवं देखे गए पहलुओं का वर्णन अपने शब्दों में किया। विजिट पर जाकर विद्यालय के विद्यार्थी अत्यंत खुश और उत्साहित नजर आए । यह विजिट पीएम श्री योजना के अंतर्गत निशुल्क आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई। जिसमें विद्यार्थियों के साथ स्थानीय विद्यालय स्टाफ में से गोविंद सिंह धाकड़, वैदिक कुमार गोयल, सरोज कुमारी मीणा , नीरज श्याम तिवारी , मिथिलेश सैनी, रानी वर्मा , एवं आशा कुशवाहा एवं अनूप सिंह फील्ड विजिट पर साथ में रहे। । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि एक चीनी कहावत है किसी विषय वस्तु को 10 बार पढ़ाने से बेहतर है कि उसको एक बार दिखा दिया जाए, देखने से विकसित ज्ञान और समझ विद्यार्थियों में चिरस्थाई रहती है ।






