निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यक्ष शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) निजी शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष एवं कस्बे के गोविंद देवजी बाजार में स्थित लक्ष्मी बाल विधा मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक मदनलाल शर्मा का मंगलवार की सांय हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। शर्मा का आज बुधवार को भूरी की डूंगरी में स्थित मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया।इस अवसर पर व्यापारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों के अलावा सैंकड़ों प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। शर्मा के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।
शर्मा लायंस क्लब के विभिन्न पदों के अलावा दर्जनों समाज सेवी, गौसेवा संस्थानों से जुड़े हुए थे। तथा उनका मृदु भाषी व्यवहार होने के कारण वे सर्व समाज में अपनी पहचान रखते थे।






