पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरे पर्यटकाें काे कांग्रेसजनाें ने दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री नैतिकता के अाधार पर इस्तीफा दे- मेवाड़ा

सुमेरपुर (बरकत खान) नगर के जाखामाता मंदिर परिसर में 22 अप्रैल काे पहलगाम में हुए अातंकी हमले में मरे पर्यटकाें काे बुधवार काे कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें ने मृतकाें काे श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रत्याशी मेवाड़ा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पहलगाम के आतंकी हमले में 24 निर्दोष पर्यटकों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर ने दिल दहला दिया हैं। दाे मिनट का माैन रखकर हमले में मरे लाेगाें काे श्रद्धांजलि दी। उन्हाेंने बताया कि गृहमंत्री जम्मू में सुरक्षा काे लेकर गंभीर नहीं हैं इसके कारण अाए दिन अामजन काे अातंकी मार रहें हैं। गृहमंत्री काे नैतिकता के अाधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हाेंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस कायराना हरकत के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी सजा दी जाए और इस कांड का खुलासा हो कि इसके पीछे किसकी साजिश हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों का सर्वोत्तम इलाज करवाया जाए। इस माैके पर सुमेरपुर विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश राजपुराेहित, पालडीजाेड़ सरंपच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा, मान सिंह रामनगर, विक्रम कानपुरा नेतरा सरपंच छगन साेलंकी, पूर्व सहवृत सदस्य शैतान कुमार, राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा, शंकर देवासी, पालडीजाेड़ पूर्व सरपंच हंसाराम गर्ग, शंकर देवासी अादि कांग्रेस कार्यकर्ता माैजूद रहें।






