4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रेप, हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी थी 5 हजार रुपए की राशि
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भरतपुर पटवार घर में ट्रेप की कार्रवाई की।पटवारी ने परिवादी से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।जिस पर परिवादी ने धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन किया गया ।आज पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि पटवारी तुलाराम हलका चक नंबर 3 परिवादी से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद परिवादी और पटवारी का 4 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।जिसकी शिकायत परिवादी ने धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में की। शिकायत का सत्यापन कराया गया तो शिकायत को सही पाया गया। आज परिवादी पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत राशि देने के लिए आया।जिस पर धौलपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी से रिश्वत के 4 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। पटवारी के हाथों को चैक किया गया तो यह साबित हो गया कि पटवारी ने रिश्वत के 4 हजार रुपए लिए हैं। फिलहाल आरोपी पटवारी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पूछताछ कर रही है।






