खुली जेल से फरार बंदी जयपुर से गिरफ्तार

अलवर ,राजस्थान
अलवर की खुली जेल से एक वर्ष पहले फरार हुए बंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अलवर कोतवाली थाना के एएसआई मोरमुकुट ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजू पुत्र मोहम्मद दिलावर, उम्र 23 वर्ष, निवासी इमाम चौक, थाना डालता गेट, जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।
राजू 3 मई 2024 को अलवर स्थित ओपन जेल से फरार हुआ था। वह आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) के तहत सजा काट रहा था। फरारी के बाद से ही पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी। एएसआई मोरमुकुट के अनुसार, आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में मारपीट और चोरी के लगभग 9 मामले दर्ज हैं। इनमें कई मामलों में वह वांछित था। उसे जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है।
- अनिल गुप्ता






