सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

सिरोही (रमेश सुथार)
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन युवकों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल और मैगजीन के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की है।
घटना का विवरण: - मुखबीर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि किशन राणा नामक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर पिस्टल व मैगजीन के साथ फोटो वायरल की है। अपने दोस्तो के साथ एक आरटीडीसी होटल की तरफ गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 व 5/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी: - 1. मान सिंह पुत्र नर सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी नोगावा, थाना अरणोद, जिला प्रतापगढ़ , 2. किशन राणा पुत्र चुन्नीलाल (उम्र 19 वर्ष), निवासी शंकर मठ आबूरोड, थाना आबूरोड, जिला सिरोही।






