इंद्रपुरा में आयुर्वेद औषधालय का हुआ उद्घाटन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उदयपुरवाटी के नजदीक इंद्रपुरा ग्राम में मंगलवार को आयुर्वेद औषधालय का उद्घाटन किया। यह औषधालय विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा द्वारा अपने दादी सा दादो सा की याद में बनाया था,जिसको आज लोकार्पण कर जनहित में विभाग को समर्पित किया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आयुर्वेद चिकित्सा पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल में ही आयुष मंत्रालय का गठन किया था। काेवीड काल में आयुर्वेद का महत्व स्पष्ट रूप से सामने आया और इस दौरान आयुर्वेदिक नुस्खे एवं होम रेमेडी लेकर लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में स्वास्थ्य का लाभ पाया और कोविड को मात दी ।
गांव की हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने बनाए गए इस भवन में तीन कमरे, एक शिवालय,लेट,बाथ व चारदीवारी बनाई गई है।आपको बता देवे लोकार्पण से पहले यह सरकारी औषधालय गांव में एक कमरे में ही संचालित था जो अब लोकार्पण के बाद यहां प्रारंभ हो गया है और निरंतर इसकी सेवा जनता को मिलती रहेगी।
इस दौरान विभाग के उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार स्वामी ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमावत,इंद्रपुरा प्रभारी डॉ रेणु जांगिड़,ब्लॉक आयुष चिकित्सालय उदयपुरवाटी के डॉ. राकेश माहिच,डॉ.स्नेहा सैनी (होम्यो) यूनानी के डॉ.जाबिर खान,वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप राम कुमावत,डॉ.दीपक बगड़िया,डॉ रमेश यादव,डॉ.राकेश सैनी,डॉ रवि प्रकाश, डॉ दीपक शर्मा,डॉ.नीरज सैनी डॉ. देवेंद्र सैनी,डॉ मनीत सैनी,वरिष्ठ कंपाउंडर अशोक शर्मा,ख्याली राम, मातूराम जांगिड़, श्यामसुंदर शर्मा, किशोरी लाल रैगर,महेंद्र कुमार, राजकुमार,दीपक शर्मा दारासिंह मौर्य,नर्स सीमा डूडी, सुशीला कुमारी, मंजना कुमारी,प्रेम कुमारी,पूनम कुमारी,पूजा शर्मा, सरिता,सुनीता कुमारी सुनीता चौधरी सहित आयुर्वेद के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित होकर विभाग की गरिमा को बढ़ाया।






