पहलगाम आतंकी हमलें के कारण गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन

गहलोत बोले - आतंकी हमले से सभी व्यक्तित, 3 मई को प्रशंसक कोई जश्नन नही मनाएं
तखतगढ़ / जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहलगाम आतंकी हमलें का हवाला देते हुए इस बार 3 मई को जन्मदिन नहीं मनाएंगे। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बार जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की है। गहलोत के जन्मदिन पर हर साल कई तरह के आयोजन होते हैं। उनके बंगले पर भी प्रदेश भर से लोग मिलने आते हैं। गहलोत ने एक्स पर लिखा - पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमलें ने हम सभी को अन्दर तक व्यथित कर दिया है। परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुःख दे गई । अभी तक उन परिवारों को मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है जिनके परिवारों को उनके सामने मार दिया। ऐसे समय में मैंने इस साल 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है। गहलोत ने लिखा - मेरी सभी प्रशंसकों ओर कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर अगर अपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है।
मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इसे रक्तदान शिविर ओर सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें। इसके अतिरिक्त किसी तरह का जशन न मनाएं। यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है ओर उसके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। इस दुख की घडी में पूरा देश पीडति परिवारों के साथ है।
- बरकत खा






