उदयपुरवाटी के ईदगाह में मुसलमान भाइयों ने की ईद की नमाज अदा, देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना
शहर काजी को घोड़ी पर बैठा कर निकाला जुलूस, गले मिलकर दी मुबारकबाद

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) कस्बे सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कस्बे में मुसलमान भाइयों ने शाकंभरी मार्ग पर स्थित ईदगाह मस्जिद में सुबह विशेष नमाज का आयोजन हुआ l ईद के अवसर पर कस्बे में सोमवार को शहर काजी गुलाम रसूल को घोड़ी पर बैठा कर गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में ईदगाह मस्जिद तक ले जाया गया l कस्बे के लोगों ने शहर काजी एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों पर पुष्प बरसाकर त्यौहार की खुशियां सांझा की l ईद के त्योहार पर ईदगाह के बाहर हिंदू समुदाय के लोगों ने मुसलमान भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी l इस दौरान उदयपुरवाटी थाने के सीआई कस्तूर वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी, बलराम सैनी , एडवोकेट श्रवन सैनी, दौलत राम सैनी सहित कई लोगों ने मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी l दिन भर कस्बे में ईद की मुबारकबाद देने वालों का देर शाम तक दोर जारी रहा l ईदगाह में कांग्रेस के अब्दुल अज़ीज़ कच्छावा, संजय खान, अमित अली कच्छावा, मुन्ना कुरैशी, अकरम, रफीक तेली, अशफाक खोकर, रज्जाक मनियार, अनवर अली, इस्लामुद्दीन मीर, सहित कई मुसलमान भाई मौजूद रहे l






