ईदगाह और मस्जिदों में अदा की नमाज, अमन-चैन की दुआ मांगी: गोविंदगढ़ में उमड़ी भीड़

गोविंदगढ़ कस्बे और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह 8:30 से 9:30 के बीच भगतसिंह सर्किल स्थित ईदगाह और मस्जिदों में हजारों मुस्लिम श्रद्धालुओं ने नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। श्रद्धालुओं ने ईदगाह के बाहर बैठे गरीबों को दान भी दिया।
मौलवी मोहम्मद अली ने बताया कि ईदगाह में करीब 10,000 लोग जमा हुए। उन्होंने कहा कि यह रोजों की बरकत से मिला त्योहार का मौका है। मौलवी ने सभी को भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आपस में मेल-मोहब्बत और इत्तेफाक से रहें। नमाज के दौरान देश की सुरक्षा और अमन-चैन के लिए विशेष दुआ की गई।






