लंबे समय से परेशानी झेल रहे किसान वर्ग को मिलेगी भारी राहत, स्टेट हाईवे 39 का विस्तार कार्य हुआ शुरू

Apr 14, 2022 - 22:09
 0
लंबे समय से परेशानी झेल रहे किसान वर्ग को मिलेगी भारी राहत, स्टेट हाईवे 39 का विस्तार कार्य हुआ शुरू

मेड़ता सिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) मेड़ता रोड-रूण- खजवाना होकर मूंडवा तक जाने वाली स्टेट हाईवे संख्या 39 की 61 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य आरंभ होने से इस मार्ग का आवागमन शुगम हो सकेगा। लंबे समय से परेशानी झेल रहे किसान वर्ग को भी भारी राहत मिल सकेगी।
मेड़ता उपखंड को मेड़ता रोड - रूण होकर नागौर से जोड़ने वाली स्टेट हाईवे संख्या 39 का विस्तार आमजन के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है यह सड़क मार्ग 12 मीटर चौड़ा हो जाने से जहां किसान वर्ग को आवागमन में राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर राजस्थान रोडवेज की बसें चलने की भी आसार बढ़ जाएंगे. आजादी के बाद से ही रोडवेज का सपना सजाए बैठे मेड़ता रोड सहित आसपास के लोगों को रोडवेज की सुविधा भी मिल सकेगी. राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021- 22 स्वीकृत किए गए 61.20 करोड़ रुपए की लागत का यह कार्य मेड़ता सिटी से आरंभ किया जा रहा है.

सहायक अभियंता दौलत राम ने बताया कि इस सड़क विस्तार कार्य को दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा जिसमें 25 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण मेड़ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय की देखरेख में संपन्न होगा तो वही 36 किलोमीटर की सड़क का निर्माण नागौर सहायक अभियंता की देखरेख में पूरा किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि 12 मीटर चौड़ी इस सड़क पर 7 मीटर डामरीकरण सड़क का निर्माण होगा जिसके दोनों ओर ढाई - ढाई मीटर की पटरी तैयार की जाएगी. इस सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे . ग्रामीणों का यह सपना साकार होता नजर आ रहा है। इस सड़क का विस्तार होने से जहां एक ओर आवागमन सुगम होगा तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होंगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है