राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गढ़ी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jan 30, 2024 - 23:36
 0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गढ़ी  में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन


नारायणपुर  (भारत कुमार शर्मा)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी, नारायणपुर कोटपूतली बहरोड में वार्षिकोत्सव ,भामाशाह सम्मान एवं पूर्व विद्यार्थी  मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मातादीन गुर्जर पूर्व उप प्रधान थानागाजी एवं अध्यक्षता यादवेंद्र सिंह यादव प्रधानाचार्य ने की
 विशिष्ट अतिथि भामाशाह सुवालाल सैनी, हीरालाल गुर्जर भंभूराम सैनी, रामू सिंह, शिंभू दयाल प्रजापत ,विमल कुमार  मीणा,अशोक सैनी, सूबेसिंह मीणा रहे
विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया
 वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का माला,साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,शिक्षक दिवस ,और राष्टीय पर्वों पर उपखंड स्तर पर सम्मानित PEEO परिक्षेत्र गढ़ी के 8  शिक्षकों का सम्मान किया 
विद्यालय में पढ़कर राजकीय सेवा में चयनित पूर्व विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया 
 विभिन्न  सह शैक्षिक गतिविधियों  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई 
गत सत्र में बोर्ड कक्षाओं में टॉपर विद्यार्थियों को  विद्यालय परिवार द्वारा चांदी के मेडल से सम्मानित किया गया
इसमें कक्षा 10 में छात्रा मन्ना वर्मा 80.33 कक्षा 12 में पायल वर्मा 89.40 प्रतिशत टॉपर रहे 
कक्षा 10 में 24 विद्यार्थी और कक्षा 12 में 17 विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर भामाशाह विमल कुमार मीणा और अशोक सैनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 कक्षा 10 में गणित विषय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 29 विद्यार्थियों को जिनमें 90 अंकों से अधिक अंक प्राप्त 3 विद्यार्थियों को 1100 रुपए नकद बाकि सभी को स्मृति चिन्ह वरिष्ठ अध्यापक हजारी लाल सैनी द्वारा प्रदान किया गया
भामाशाह परमानंद वैद्य द्वारा विद्यालय में 13500 रुपए की लागत से इलेक्ट्रॉनिक कालांश घंटी लगवाने की घोषणा हुई
शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक नंदलाल वर्मा द्वारा एक अलमारी और 2100 रुपए भेंट किए गए
से.नि.शिक्षक बद्री प्रसाद माली द्वारा 11000 रुपए विद्यालय विकास हेतु प्रदान किए गए 
सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर विद्यालय विकास हेतु श्रद्धा अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया एवं  पंखे भेंट किए 
आगामी सत्र में भी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने की भामाशाहों द्वारा घोषणा की गई
  प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह यादव ने विद्यालय उपलब्धियां को  प्रस्तुत किया कार्यक्रम में पधारे सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया मंच संचालन स्काउट मास्टर हजारी लाल सैनी ने किया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................