ट्रेन से कटकर युवक की मौत शिनाख्त नहीं शव चीरघर में रखवाया

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रैन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, ट्रैन को रोक स्टेशन मास्टर को दी सूचना, सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके से शव को लिया कब्जे में, शव को कब्जे में पहुंचाया राजगढ़ चिकित्सालय, मृतक की नही हो पाई है शिनाख्त, पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है, गत सांय का है मामला, राजगढ़-अलवर रेल मार्ग के मध्य ढिगावडा के समीप हादसा हुआ






