अलवर के सदर थाना अंतर्गत गांव लोहरवाड़ी में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खारेड़ा गांव निवासी जुहरु खान की पुत्री सायरा की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार निकाह 4 साल पहले वर्ष 2021 में लोहरवाड़ी गांव निवासी अदरूद्दीन के साथ हुआ था जिससे सायरा को दो बच्चे भी है एक दिन पहले मामा ससुर के गांव बुटोली में शायरा अपने पति अजहरुद्दीन के साथ गई थी वहां से वापस लौटने के बाद पति पत्नी कमरे में थे उसी समय बच्चों के रोने की आवाज आई जिस पर सायरा नीचे आ गई कुछ देर बाद उसने जहर का सेवन कर लिया जिसको लेकर पति ने भी कारणों को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है गंभीर हालत में निजी अस्पताल लेकर आए यहां से उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
वही पिता जुहरू खान का कहना है कि हमें ससुराल पक्ष की तरफ से फोन से सूचना दी गई थी कि उसने जहर का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई है वहीं पीहर पक्ष को भी किसी तरह का शक नहीं है वहीं सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।






