ग्राम पंचायत खोहरा को पूर्ववत लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में ही बनाए रखने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन)ग्राम पंचायत खोहरा के सैकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को ज्ञापन सोपा । ग्रामीणों की मांग है कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन परिसीमन मे ग्राम पंचायत खोहरा को पिनान पंचायत समिति मे सम्मिलित किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध जताया ।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम खोहरा की भौगौलिक, सामाजिक व प्रशासनिक स्थितियां लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति से जुड़ी हुई है। साथ ही लक्ष्मणगढ़ में उपखंड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति, शिक्षा विभाग, पुलिस थाना, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, विद्युत विभाग कार्यालय, बैंकिंग सेवा, पशु चिकित्सालय, वन एवं पर्यावरण विभाग, अनाज मंडी, सहित सभी जरूरी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध है। लक्ष्मणगढ़ पहुंचने के लिए यातायात की सुविधा भी अच्छी है।
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया। एवं पुनर्गठन को अस्वीकार करते हुए ग्राम पंचायत खोहरा (पुनर्गठन) को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में यथास्थिति बनाए रखने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि हमारी मांग मंजूर नहीं होती है तो हम सब ग्रामवासियों को आंदोलन की राह की और जाना पड़ेगा ।
ज्ञापन के दौरान गोपेश भारद्वाज, गुड्डी मीणा, फूल चंद यादव, विजेंद्र पाराशर, कज्जी राम मीना, कमलेश भारद्वाज, लेखराज बसवाल, घासी राम यादव, बाबू लाल मीना, लक्ष्मी नारायण यादव, जसवंत सिंह, पप्पू राणा, ओम प्रकाश प्रजापत, करण सिंह, महेश पांडे, रमेश वर्मा, सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें।






