राजमिस्त्री, कामगार व्यक्ति लक्ष्मण मंदिर चौक पर नहीं, गणेश जी मंदिर के पास रहेंगे उपलब्ध

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर के मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मण मंदिर चौक पर राजमिस्त्री अथवा कामगार व्यक्ति दैनिक मजदूरी हेतु एकत्रित होते थे, मजदूरों के एकत्रित होने के स्थान में परिवर्तन किया गया है।
आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार विश्नोई ने में आमजन को सूचित किया है कि पूर्व में लक्ष्मण मंदिर चौक पर राजमिस्त्री, कामगार व्यक्ति दैनिक मजदूरी हेतु एकत्रित होते थे, अब उनके एकत्रित होने के स्थान में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज-मिस्त्री अथवा कामगार व्यक्ति जो पूर्व में लक्ष्मण मंदिर चौक पर दैनिक मजदूरी हेतु एकत्रित होते थे वे अब नवीन निर्धारित स्थल गणेश जी मंदिर के पास, सर्कुलर रोड भरतपुर पर उपलब्ध रहेंगे।






