सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
गर्मीयो के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए अधिक से अधिक लगाए परिंडे रोज पानी डालने का ले संकल्प......... डॉ अनिमेष गुप्ता

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जयपुर रोड पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए l इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए हम सबको अधिक से अधिक परिंडे लगाने चाहिए एवं उनमें रोज पानी डालने का संकल्प भी लेना चाहिए l इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुनील कुमार, प्रदीप योगी एलटी, दिलीप कुमार, सजना देवी एवं आल लैब स्टाफ मौजूद रहा ll






